जितने हक़ से उसने मुझे भूल जाने को कहा
उतने हक़ से तो हमने उसे मुहब्बत भी नही की
हैप्पी ब्रेकअप डे !!
तेरी अब कोई चाहत ना रही,
ज़िन्दगी अब तेरी हमे जरूरत नही रही,
हमने खुद ही पोछ लिए तेरे इंतज़ार में आये आँसू,
अब तेरे होने की ओर ख्वाहिश ना रही..!!
|| हैप्पी ब्रेकअप डे ||
बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी ,
आज ज़रा वक़्त पर आना
“ मेहमान-ए-ख़ास ” हो तुम… !!
हैप्पी ब्रेकअप डे !!
मुझे किसी के बदल जाने का गम नही ,
बस कोई था,
जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था…!!
|| हैप्पी ब्रेकअप डे ||
डूबी हे मेरी उंगलिया खुद
अपने लहू में ,
ये कांच के टुकडो को
उठाने की सजा हे..!!
|| हैप्पी ब्रेकअप डे ||
तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी..
और लोग समझते हैं कि
मैं सुधर गया हूँ..!!
|| हैप्पी ब्रेकअप डे ||
मेरे क़दमों में पूरी कायनात भी
रख दी गई थी, ए “बेवफा
हमने तब भी तुम्हारी यादों का
सौदा नहीं किया ..!!
हैप्पी ब्रेकअप डे !!
यू ही मिले थे वो हमे अंजान बनकर,
दिल मे मेरे बस गये पहचान बनकर,
जाना नही था फिर भी वो दुर चली गयी,
आज मिली भी तो किसी से नाम का
सिंदुर बनकर ..!!
|| हैप्पी ब्रेकअप डे ||
तुझे तो हमारी मोहब्बत ने
मशहूर कर दिया बेवफ़ा
वरना तू सुर्खियों में रहे,
तेरी इतनी औकात नहीं..!!
हैप्पी ब्रेकअप डे !!
कास के वो लोट आये मुझसे ये कहने ,
की तुम कोन होते हो
मुझसे बिछड़ने वाले..!!
|| हैप्पी ब्रेकअप डे ||
समझ न सके उन्हें हम,
क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे..!!
हैप्पी ब्रेकअप डे !!
गुजर गया वक्त जब हम तुम्हारे तल्बगार थे,
अब जिंदगी बन जाओ तो भी
हम कबूल नही करेंगे..!!
|| हैप्पी ब्रेकअप डे ||
यूही किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है,
इतने अनमोल आसू खोना फ़िज़ूल है
रोना है, तो उनके लिये जो हम पे निसार है,
उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है..!!
हैप्पी ब्रेकअप डे !!
पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,
गलती हुई क्योकि इंसान थे हम,
आज जिन्हें नज़रें मिलाने में
तकलीफ होती हैं,
कभी उसी शक्श की जान थे हम..!!
|| हैप्पी ब्रेकअप डे ||
सब ने चाहा कि उसे हम ना मिलें;
हम ने चाहा उसे ग़म ना मिलें;
अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर;
तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें..!!
हैप्पी ब्रेकअप डे !!
No comments:
Post a Comment